Raksha Bandhan 2023 Wishes In Hindi: रक्षाबंधन के खास मौके पर भाई-बहन एक-दूसरे को बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
Raksha Bandhan Quotes in Hindi: ‘जन्मों का ये बंधन है…स्नेह और विश्वास का…और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता….जब बंधता है धागा प्यार का…..’ भाई-बहन के लिए राखी का त्यौहार बेहद ही शुभ और पवित्र माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भारतीय संस्कृति की पहचान कायम करती है, तो भाई बहन को शानदार गिफ्ट देते हुए अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है।
वहीं राखी के मौके पर कई भाई-बहन घर से दूर रहते हैं और इस खास दिन को सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं। अब ऐसे में आज यानि कि दिनांक 30 अगस्त, दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर कल 31 अगस्त सुबह 8 बजकर 35 मिनट तक मनाया जाएगा।
अगर आप भी रक्षाबंधन के खास मौके पर घर से दूर बैठे भाई-बहन को मैसेज के माध्यम से राखी की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
Raksha Bandhan 2023 Wishes In Hindi (रक्षा बंधन विशेज इन हिंदी)
1. सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना !
Happy Raksha Bandhan !
2. कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023: इस साल दो दिन मनेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
3. भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार !
Happy Raksha Bandhan !
Raksha Bandhan Messages For Brother In Hindi (भाई के लिए रक्षाबंधन मैसेज)
4. जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
5. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई ! (वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज)
6. ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
7. चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
Raksha Bandhan Messages For Sister In Hindi (बहन के लिए रक्षाबंधन मैसेज)
8. हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर अपने भाई को देना है सरप्राइज तो अपनाएं ये खास तरीके
9. रब का मिले आशीर्वाद
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
Raksha Bandhan 2023 Quotes In Hindi (रक्षाबंधन कोट्स इन हिंदी)
10. राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो
पहले रुपये हजार दो !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
11. सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की
आप सदा खुश रहो !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई भाई !
12. सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना.
हैप्पी रक्षाबंधन !
Raksha Bandhan 2023 Whatsapp Status In Hindi (रक्षाबंधन व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी)
13. राखी का त्योहार
हर तरफ खुशियों की बौछार
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई भाई !
14. चन्दन की डोरी फूलों का हार
सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।
हैप्पी रक्षाबंधन 2023!
15. जब-जब आता है ये सावन
लाता है राखी का त्यौहार मनभावन,
देकर खुशियां भाई-बहना को
रखता है राखी का मान।
हैप्पी रक्षाबंधन 2023!
16. भैया तुम जियो हजारों साल….
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
यही दुआ हम करते हैं बार बार।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Ctedit:(@freepik)
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।
Copyright © 2023 Her Zindagi
This Website Follows The DNPA’s Code Of Conduct
For Any Feedback Or Complaint, Email To [email protected]